DKT Alert | IIT JEE Advanced Result 2018 Announced - Videos

2
125

You see the results on its official website jeeadv.ac.in

आइये जानते हैं रिजल्ट्स की खास बातें.
पंचकूला के प्रणव गोयल को आल इंडिया रैंकिंग लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 360 में से 337 अंक हासिल किये हैं. मीनल परख लड़कियों में पहले नंबर और आल इंडिया रैंक में छठे नंबर पर हैं. मीनल को 360 में 318 नंबर मिले हैं. टॉप-3 में प्रणव के अलावा कोटा के साहिल जैन और दिल्ली के कलश गुप्ता हैं. इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वालों में 16062 लड़के और 2076 लड़कियां शामिल हैं. रैंक लिस्ट कुछ इस तरफ तैयार किये गए हैं. कॉमन रैंक लिस्ट में जगह बनाने के लिए हर विषय में कम से कम 10 प्रतिशत यानी 120 में 12 नंबर और एग्रीगेट में कम से कम 35 प्रतिशत यानी 360 में 120 अंक लाना जरुरी था. OBC नॉन क्रीमी लेयर के छात्रों के लिए हर विषय में न्यूनतम मार्क्स 9 फीसदी और एग्रीगेट कम से कम 31.5 प्रतिशत जरुरी था. SC/ST के लिए हर विषय में न्यूनतम मार्क्स 5 फीसदी जबकि एग्रीगेट कम से कम 17.5 प्रतिशत होना चाहिए था. इस तरफ 18138 छात्रों ने ये परीक्षा क्वालीफाई किया है. आईआईटी दिल्ली जोन से सबसे ज्यादा 5 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. छात्र प्रश्न पत्रों के फाइनल Frozen Answer Keys छात्र प्रश्न पत्रों के फाइनल Frozen Answer Keys ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

source

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here