सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले कई छात्र आर्थिक या कुछ दूसरी वजहों से कोचिंग या टेस्ट सीरीज़ ज्वाइन नहीं कर पाते, ऐसे छात्रों के लिए अनुकृति शर्मा [ AIR 355, CSE 2017] का ये लेक्चर काफी काम का हो सकता है. रिसर्च के बैकग्राउंड से आने वाली अनुकृति शर्मा ने ख़ुद कभी कोचिंग या टेस्ट सीरीज़ का सहारा नहीं लिया, हालाँकि उन्होंने अपने उन दोस्तों से जरूर सहायता ली जो पहले ही इस परीक्षा में सफल हो चुके हैं. अपने इस लेक्चर में अनुकृति न सिर्फ आपको ये बता रहीं हैं को आपको क्या पढ़ना चाहिए बल्कि ये भी कहाँ से पढ़ना चाहिए और कैसे पढ़ना चाहिए, नोट्स कैसे बनाना चाहिए, न्यूज़ पेपर्स में क्या पढ़ना है, इकोनॉमिक्स सर्वे और यूनियन बजट में क्या पढ़ना है, पीआईबी की वेबसाइट में क्या पढ़ना है, एआरसी की रिपोर्ट कैसे पढ़नी है और सबसे अहम बात कि सूचना की भीड़ में कौन से सोर्स पर यक़ीन करें.

source