Sakshi Garg, 350 Rank, Hindi Medium, UPSC-2017 : Mock Interview - Videos

38
1433

Sakshi Garg has got 350 rank in UPSC-CSE-2017. Drishti IAS is uploading video of Sakshi’s Mock Interview to help UPSC aspirants for their exam. This video will help lot of students to understand the process of Interview.

साक्षी गर्ग ने 2017 की यूपीएससी परीक्षा में 350 वाँ रैंक हासिल किया, उन्होंने दृष्टि संस्थान में जो मॉक इंटरव्यू दिया था उसे दृष्टि आई.ए.एस चैनल पर अपलोड किया गया है ताकि यूपीएससी के सभी अभ्यर्थियों को लाभ मिल सके। इस वीडियो के जरिये अभ्यर्थी इंटरव्यू की प्रक्रिया को समझ पाएंगे और अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा कर सफलता की मजबूत दावेदारी पेश कर सकेंगे। मॉक इंटरव्यू प्लेलिस्ट में हम समय-समय पर कई सफल विद्यार्थियों के वीडियोज़ अपलोड करेंगे।

source

38 COMMENTS

  1. अबतक का मुझे सबसे संतुष्ट उत्तर मिला मैं पुरी तरह से साक्षी गर्गजी के उत्तर,और साक्षात्कार से संतुष्ट हुँ।मैंने दो तीन लोगों का देखा जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली जवाब लगा।दुसरी बात आवाज में एक स्पष्ट मिठास सा है।

  2. प्रश्नकर्ताजी का गाँधीजी पर धार्मिक चिह्न का प्रयोग करना यह प्रश्न बहुत अच्छा लगा,यह प्रश्न वास्तव में बहुत दिमागी प्रश्न है।मैं इसी प्रश्न पर अपना दृष्टिकोण रखना चाहुँगा।प्रश्नकर्ताजी का गाँधीजी जी पर धार्मिक चिह्न का प्रयोग करना कहना यह एक प्रश्न की बात है।गाँधीजी का गीता इत्यादि का प्रयोग करना उनके व्यवहार को दर्शाता है,कोई भी व्यवहार इंसनों के इर्द-गिर्द ही रहती है।हमारे व्यवहार कुछ आदतों कार्यों से जुड़े होते हैं।इसमें हमें यह देखना होता है कि यह किस तरह का है।यहाँ गाँधीजी का गीता पढ़ना,अपने साथ रखना इंसानी आदतों का प्रतीक है न कि धर्म का प्रतीक,इंसानी कर्म का प्रतीक,इंसानी पथ का प्रतीक है न कि किसी विशेष धर्म को यह बढ़ावा दे रहा है।इसे और सरलता से समझने के लिए हम ऐसे स्पष्ट हो सकते हैं।इस ग्रंथ के अन्दर क्या हिन्दुओं के लिए ही उपदेश या बातें हैं,इस ग्रंथ के उपदेश केवल हिन्दुओं को ही बना सकते हैं।इस ग्रंथ की बातें तो सबके लिए है तो फिर कहाँ से ये किसी विशेष धर्म के चिह्न लेकर चलें।इस ग्रंथ को किसी हिन्दु ने लिखा है इसलिए या फिर इस ग्रंथ के उपदेशक भारतीय निवासियों के देवता रहे इसलिए।इन दोंनो बातों का प्रमाण नहीं है जबकि उपदेश का प्रमाण है कि वह हमारे बीच है।तो गाँधीजी कहाँ धर्म चिह्न का प्रयोग किये।

  3. बहुत शानदार मॉक इंटरव्यू ..पुरे वीडियो को देख कर लगा साक्षी गर्ग जी की जितनी तारीफ़ की जाय वो उतनी ही कम है ..।

    कोई चलता पदचिह्नों पर,कोई पदचिह्न बनाता है !
    सच में साक्षी गर्ग ने सोनभद्र के यूवाओ के लिए पद चिन्ह बना दिया …..

    DRISHTI IAS का बहुत बहुत आभार जिन्होंने इस प्रेरणादाई विडियो को साझा किया ।

  4. इंटरव्यू काफी शानदार रहा और इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।इसके लिए मैं दृष्टि आईएएस की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here