TOP 50 CURRENT AFFAIRS /PCS MAINS/UPSC/SSC/BPSC - Videos

23
161

RO-ARO SPECIAL CURRENT
PCS MAINS, UPSC, MPPSC,BPSC, RAS,UKPSC

JOIN US @??????

TELEGRAM-https://t.me/joinchat/IwmusAvofUdXLOMDny9Bpw

BLOG- https://iasprepin.blogspot.in
TWITTER-https://twitter.com/IASPREPIN

FACEBOOK-https://www.facebook.com/groups/IASPREPIN

प्री परीक्षा के लिए अतिआवश्यक सामग्री
???????
EXTRA MATERIALS: https://www.youtube.com/playlist?list=PLVuMBZCmE5dl8R80Z5G9YeZWohafUeS_B

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का संपूर्ण अध्ययन प्रश्नों के साथ???????
ENVIRONMENT & ECOLOGY /पर्यावरण और पारिस्थितिकी FOR ALL EXAMS: https://www.youtube.com/playlist?list=PLVuMBZCmE5dkZI1OLDnoP0hlpMJAmeZXx

प्राचीन भारत से 25 वर्षों में पूछे गए समस्त महत्वपूर्ण प्रश्न??????
ANCIENT HISTORY [प्राचीन भारत] FOR PRE EXAMS: https://www.youtube.com/playlist?list=PLVuMBZCmE5dmBAaqcfoUd1W-lqFH9XIDf

मध्यकालीन भारत से 25 वर्षों में पूछे गए समस्त महत्वपूर्ण प्रश्न??????
MEDIEVAL HISTORY [मध्यकालीन भारत ] FOR PRE EXAMS: https://www.youtube.com/playlist?list=PLVuMBZCmE5dkcHOWzFUfXjjhv4N5qnyxU

आधुनिक भारत से 25 वर्षों में पूछे गए समस्त महत्वपूर्ण प्रश्न??????
MODERN HISTORY [आधुनिक भारत ] FOR PRE: https://www.youtube.com/playlist?list=PLVuMBZCmE5dmF1nbr5gsChs2wfFiGxlFD

भारत के भूगोल से 25 वर्षों में पूछे गए समस्त महत्वपूर्ण प्रश्न??????

INDIAN GEOGRAPHY [भारत का भूगोल ] FOR PRE EXAMS: https://www.youtube.com/playlist?list=PLVuMBZCmE5dlo-_Q_X7Xzkd3cUCAA_BqW

विश्व के भूगोल से 25 वर्षों में पूछे गए समस्त महत्वपूर्ण प्रश्न??????
WORLD GEOGRAPHY [विश्व का भूगोल ] FOR PRE EXAMS: https://www.youtube.com/playlist?list=PLVuMBZCmE5dkHVOz-1wkIKZnD7IeNq6X5

source

23 COMMENTS

  1. किसी दल को किसी राज्य में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल माना जाएगा, यदि और केवल यदि, दल निम्नलिखित खण्ड (क) अथवा खण्ड (ख) में निर्धारित शर्तों को पूरा करता है और अन्यथा नहीं, अर्थात्–

    (क) कि ऐसा दल जो

    * लगातार पाँच वर्षों से राजनीतिक गतिविधियों में लगा है; और

    * पिछले साधारण निर्वाचन में उस राज्य में लोक सभा अथवा राज्य के विधान सभा, जैसा भी मामला हो, या तो (i) उस राज्य से लोक सभा में उस विधान सभा के प्रत्येक 25 सदस्यों पर कम से कम एक सदस्य या उस संख्या का एक भिन्न या

    (ii) उस राज्य की विधान सभा में उस विधान सभा के प्रत्येक 30 सदस्यों पर कम से कम एक सदस्य या उस संख्‍या का एक भिन्न भेजा हो।

    (ख) पिछले साधारण निर्वाचन में प्राप्त कुल विधिमान्य मत उस दल के द्वारा खड़े किए गए सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा राज्य में हुए लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा, जैसा भी मामला हो, के पिछले सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल विधिमान्य मतों की संख्या के छ: प्रतिशत से कम: न हों।

    2. उपरोक्त खण्ड (क) अथवा खण्ड (ख) में दी गई शर्तों को किसी राजनीतिक दल के द्वारा पूरा किया जाना नहीं माना जाएगा यदि लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा, जो भी हो, का कोई सदस्य उस सदन के सदस्य चुने जाने के पश्चात् उस दल का सदस्य बनता है।

    3. शब्‍द ‘राज्य’ में राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र दिल्ली और संघ राज्य क्षेत्र पण्डिचेरी भी सम्मिलित हैं।

    4. यदि कोई राजनीतिक दल चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त माना जाता है तो वह समूचे भारत में राष्ट्रीय दल के रूप में जाना जाएगा, परंतु केवल उस समय तक के लिए जब तक उसके बाद भी लोक सभा या राज्य विधान सभा, जो भी हो, के लिए होने वाले बाद के साधारण निर्वाचनों के परिणाम के आधार पर चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त करने की शर्तों को वह दल पूरा करता रहेगा।

    5. यदि कोई राजनीतिक दल चार राज्यों से कम में मान्यता प्राप्त दल के रूप में माना जाता है तो उसे उस राज्य अथवा उन राज्यों में ‘राज्यीय दल’ के रूप में जाना जाएगा जिनमें उसे ऐसी मान्यता प्राप्त है परंतु केवल उस समय तक के लिए जब तक उसके बाद भी लोक सभा या राज्य विधान सभा, जो भी हो, के लिए होने वाले बाद के साधारण निर्वाचनों के परिणाम के आधार पर मान्यता प्राप्‍त करने की शर्तों को पूरा करता रहेगा।

  2. जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंधन हटाने को लेकर चल रहे जनआंदोलन के बीच अब सालाना भैंसा दौड़ ‘कंबाला’ से प्रतिबंध हटाने की मांग शुरू हो गई है। इस खेल का आयोजन कर्नाटक में तटीय जिलों के दलदली खेतों में होता रहा है, लेकिन कथित तौर पर पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था PETA की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने कंबाला पर रोक लगाने का फैसला सुनाया

  3. पेटा (PETA) या पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (People for the Ethical Treatment of Animals) एक पशु-अधिकार संगठन है। इसका मुख्यालय यूएसए के वर्जिनिया के नॉर्फोल्क (Norfolk) में स्थित है। विश्व भर में इसके लगभग २० लाख सदस्य हैं और यह अपने को विश्व का सबसे बड़ा पशु-अधिकार संगठन होने का दावा करता है। इन्ग्रिड न्यूकिर्क (Ingrid Newkirk) इसके अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

  4. >>2019 kumbh mela— Prayag (Allahabad)
    2022 kumbh mela– Haridwar

    >>GVI index — UP rank 29 n score –0.434

    >>Last added Maharatna Company— BPCL (Bharat Petroleum Corporation limited)

    >>Kambala— karnatak me buffallo race hai…PETA ki yachika par Karnataka High Court dwara is par rok lagai gyi

    >>Ex Chairman of NGT– Justice Swatanter Kumar

  5. नैसकॉम (NASSCOM / National Association of Software and Services Companies) भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ का एक व्यापारिक संघ है। इसकी स्थापना १९८८ में हुई थी। यह एक लाभ-निरपेक्ष (non-profit) संस्था है। इसके सदस्यों की संख्या १५०० से अधिक है जिसमें से २५० से अधिक सदस्य यूएस, यूके, यूरोपीय संघ, जापान तथा चीन, की कम्पनियाँ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here